Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत

सितारगंज। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दो चचेरे-तहेरे किशोर भाईयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य किशोर घायल हो गए। एक ही परिवार के दो किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए। परिजनों ने दोनों की अंत्येष्टि कर दी। किशोरों की अंतिम शव यात्रा में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्जे में ले लिया। रविवार देर शाम मंडी गेट के पास ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इससे थारू गोरीखेड़ा गांव के शांतनु (13) पुत्र सुरजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गांव के ही मानव (12) पुत्र कुलदीप सिंह को हल्द्वानी के एसटीएच ले जाया गया। जहां मानव ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से हर्ष राणा (14) और पीयूष राणा (15) भी घायल हो गए। दोनों परिवारों में नाबालिगों की आकस्मिक मौत से कोहराम मचा है। शांतनु शांतिकुंज, हरिद्वार में कक्षा सातवीं का छात्र था और मानव नगर के शैली स्कूल में कक्षा छह में अध्ययनरत था।
शांतनु का मानव तहेरा भाई था। शांतनु के पिता गढ़वाल मंडल में पुलिस में तैनात हैं। मानव के पिता सिडकुल की एक कंपनी में श्रमिक हैं। शांतनु दो भाइयों में बड़ा था। जबकि मानव की एक बड़ी बहिन है। शांतनु की मां सुनीता देवी और मानव की मां सविता देवी बेटों के वियोग में बेसुध हो गईं। सितारगंज पुलिस ने शांतनु के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। वहीं मानव का हल्द्वानी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों की गांव के ही मुक्तिधाम में अंत्येष्टि कर दी गई। एक ही गांव के दो चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समूचा गांव भी शोक में डूबा है। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली और क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments