नैनीताल। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सोमवार को यहां नगर पालिका का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित फाइलों का सही से दस्तावेजीकरण न करने और संपत्ति रजिस्टर न मिलने पर भट्ट ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने को कहा और ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सोमवार को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट अचानक नगर पालिका पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से सूचना का अधिकार के तहत दी जाने वाली सूचनाओं से संबंधित जानकारी तलब की और पालिका के दस्तावेजों को देखा।
निरीक्षण के दौरान पालिका के अधिकारी सूचना आयुक्त को पालिका का संपत्ति रजिस्टर नहीं दिखा सके। भट्ट को फाइलों का दस्तावेजीकरण भी सही नहीं मिला। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और दस्तावेजीकरण ठीक कर संपत्ति रजिस्टर तैयार करने को कहा। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से हुई संक्षिप्त बातचीत में भट्ट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं। कहा कि सूचना का अधिकार के तहत मांगी और दी जाने वाली जानकारी के तमाम सूचनाओं का दस्तावेजीकरण नहीं किया गया है। कहा कि पालिका के पास उन्हें संपत्ति रजिस्टर भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ईओ ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है। निरीक्षण के दौरान ईओ आलोक उनियाल, पूजा चंद्रा, शिवराज नेगी, हिमांशु चंद्रा व हिमांशु टम्टा मौजूद थे।
संपत्ति रजिस्टर न मिलने व व्यवस्थाएं संतोषजनक न होने पर जताई नाराजगी
RELATED ARTICLES