बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सात दिनी स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें डीएलएड के 48 स्काउट और 24 गाइड शामिल हुए। समापन सत्र के मुख्य अतिथि रहे डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने कहा कि चरित्र निर्माण और कौशल विकास में स्काउट-गाइड का अहम योगदान है। उन्होंने शिविरार्थियों से शिविर के दौरान सीखीं गईं बातों को आत्मसात करने के लिए कहा। शिविर के संयोजक रवि कुमार जोशी ने सात दिनों की गतिविधियां बताईं। समापन से पूर्व स्काउट, गाइड ने डायट से स्वर्गाश्रम तक 10 किमी पैदल चलकर खोज चिह्नों का व्यावहारिक ज्ञान हासिल किया। सर्वधर्म प्रार्थना और राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। आयोजन में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी, शिविर संचालक प्रेमा भट्ट, प्रशिक्षक गिरीश चंद्र पांडेय, शिवानंद दुुबे, जिला सचिव लक्ष्मण सिंह कोरंगा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला, रेवती बिष्ट ने सहयोग किया।
निबंध प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
जैंती (अल्मोड़ा)। जी-20 समिट के उपलक्ष्य में राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जयंती में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसका विषय था वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव और नवीकरणीय ऊर्जा के नए आयाम। इस प्रतियोगिता के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक और राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश सिंह राणा, मनीषा, अजय गिरि, डॉ. पूनम आर्य, जया, डॉ. रीमा आर्य, डॉ. राकेश बिष्ट आदि ने मार्गदर्शन किया।
स्काउट-गाइड का होगा चरित्र निर्माण, कौशल विकास
RELATED ARTICLES