अल्मोड़ा। आखिरकार चार साल बाद नगर की बहुमंजिली पार्किंग में दुकानों के आवंटन की उम्मीद जगी है। पहले दरें अधिक होने के कारण इन दुकानों को लेने कम लोग आ रहे थे। ऐसे में पालिका ने इसकी दरों को कम किया है। इसी आधार पर इन दुकानों के आवंटन की कार्यवाही जल्द शुरू होगी। नगर के माल रोड स्थित शिखर होटल के पास बहुमंजिली पार्किंग का निर्माण करीब चार साल पूर्व हुआ था जिसमें पालिका ने 53 दुकानों का निर्माण किया। इनमें से 30 दुकानों तो आवंटन हुआ लेकिन दरें महंगी होने से 23 दुकानों का अधिग्रहण करने में लोगों ने दिलचस्पी कम दिखाई और यह मामला लटक गया। ऐसे में पालिका को दरें संशोधित करनी पड़ी हैं। इनके अधिग्रहण के लिए लोगों को पूर्व की अपेक्षा अब 500 से 700 रुपये प्रति वर्गमीटर तक कम चुकाने होंगे। ऐसे में इन दुकानों के जल्द आवंटन की उम्मीद जगी है। दुकानों के आवंटन से पालिका की आय भी बढ़ेेगी।
जिला स्तरीय कमेटी का करना पड़ा गठन
अल्मोड़ा। पार्किंग में दुकानों का आवंटन करना पालिका के लिए जरूरी था। ऐसे में दर संशोधित करना एकमात्र विकल्प बचा। यह निर्णय लेने के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। पालिका ने अपनी इस समस्या को कमेटी के समक्ष रखा, तब जाकर पालिका को राहत मिल सकी। जिला स्तरीय कमेटी ने पार्किंग में दुकानों की दर कम करने का निर्णय लिया है। उम्मीद है जल्द ही इन दुकानों का आवंटन होगा जिसकी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। – भरत त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका, अल्मोड़ा।
बहुमंजिली पार्किंग में होगा दुकानों का आवंटन
RELATED ARTICLES