रुद्रपुर। रेशमाबाड़ी स्थित एक मकान विवाहिता और उसकी नौ माह की बच्ची का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा। घटना के समय मृतका का पति घर पर नहीं था और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। मूल रूप से गांव तिलहर शाहजहांपुर निवासी मिथिलेश कुमार अपनी पत्नी सुनैना (21) और नौ माह की बेटी के साथ रेशमबाड़ी में रहता है। वह ई-रिक्शा चलाता है और साथ ही उसका भाई भी अपने परिवार के साथ घर की पहली मंजिल पर रहता है। मिथिलेश के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह ई-रिक्शा की सफाई करने के लिए पड़ोस में गया था और पत्नी घर पर नाश्ता बनाने की तैयारी कर रही थी। करीब आधे घंटे बाद वह घर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन वह नहीं खुला।
अनहोनी की आशंका से उसने ऊपर मंजिल पर रह रहे बड़े भाई को आवाज दी। इसी बीच आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। उन्होंने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो कमरे की छत पर लगे कुंडे पर चुन्नी के सहारे फंदे पर सुनैना और उसकी नौ माह की बच्ची लटक रही थी। सूचना पर रम्पुरा पुलिस ने पहुंच कर शवों को नीचे उतारा। सीओ सिटी अनुषा बडोला, एसएचओ विक्रम राठौर समेत कई पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार भरत लाल की मौजूदगी में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिथिलेश ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले शाहजहांपुर में उसकी शादी हुई थी और पत्नी से कभी कोई विवाद भी नहीं हुआ। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला के पति ने विवाद से इनकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता सकेगा। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
किचन में मिला सना हुआ आटा
रुद्रपुर। सुनैना और उसकी बच्ची की मौत कई सवाल खड़ा कर रहे हैं। पति मिथिलेश के अनुसार वह नाश्ता बनाने की तैयारी कर रही थी। किचन में भी सना हुआ आटा मिला है। हालांकि मृतका के गले में निशान मिले हैं जबकि बच्ची के गले में बहुत गहरे निशान नहीं हैं।
रविवार को कराया था बच्ची का मुंडन
रुद्रपुर। मिथिलेश ने रविवार को पांच मंदिर में अपनी बेटी का मुंडन कराया था। इस दौरान उसके सुसराल और घर वाले भी आए थे। उसने बताया कि सुनैना उसके मामा की बेटी है और घरवालों की मर्जी के बाद उनकी शादी हुई थी। उसका कहना है कि मंगलवार को सुनैना पड़ोस में रहने वाली अपनी चाची के घर भी गई थी।
संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव
रुद्रपुर। रम्पुरा में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईमली मोहल्ला, रम्पुरा निवासी रवि हलवाई है। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह टीवी की मरम्मत कराने गया था। अचानक फोन आता है कि पत्नी सोनी (26) की मौत हो गई। घर पहुंचा तो चारपाई पर पत्नी का शव पड़ा था। उसने रम्पुरा पुलिस को सूचना दी। उसकी शादी करीब आठ साल पहले किच्छा से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है।
कोट
आज तेजी से बढ़ता बाजारवाद लोगों की जिंदगी निगल रहा है, लोगों ने अपनी जरूरतें तो बढ़ा ली हैं, लेकिन जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकांश लोगों के पास न तो इतना पैसा है, न ही रोजगार। दरअसल, बाजार हमारी जरूरतें पूरी नहीं कर रहा, बल्कि नई-नई जरूरतें पैदा कर रहा है। आजकल लोग आभासी व काल्पनिक दुनिया के आदी होते जा रहे हैं। समाज में लोगों का आपस में संपर्क कम हो रहा है। जिस कारण लोग अपने भीतर ही भीतर घुट रहे हैं। इसकी अति होने पर कई बार लोग आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मोबाइल पर चेटिंग आदि का अत्यधिक इस्तेमाल रिश्तों में दरार पैदा कर रहा है। – डॉ. कमला धौलाखंडी भारद्वाज, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष, रुद्रपुर डिग्री कॉलेज।
तनाव से बचने के लिए क्या करें
अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करें।
अकेले व गुमसुम न रहें।
तनाव बढ़ने या आत्महत्या का विचार आने पर मनोचिकित्सक को दिखाएं।
मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करें।
फंदे पर लटकी मिली विवाहिता और नौ माह की बच्ची
RELATED ARTICLES