Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डभर्ती घपले के सदमे से उबर नहीं पा रहा आयोग, मार्च-अप्रैल में...

भर्ती घपले के सदमे से उबर नहीं पा रहा आयोग, मार्च-अप्रैल में दोबारा करानी है रद्द हुई भर्ती परीक्षाएं

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घपले के सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। आयोग के नए अध्यक्ष जिस हिसाब से योजनाएं बना रहे हैं, वह अधिकारियों, कर्मचारियों की कमी की वजह से परवान नहीं चढ़ पा रही है। स्नातक स्तरीय परीक्षा के बाद सचिवालय रक्षक परीक्षा, वन दरोगा आदि परीक्षाओं में पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निशाने पर आ गया था। पूर्व के एक पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व अध्यक्ष, सचिव सहित कई अधिकारी सलाखों के पीछे चले गए थे। इसके बाद के अध्यक्ष एस राजू ने जहां खुद इस्तीफा दे दिया था तो सरकार ने सचिव संतोष बडोनी को पद से हटाने के बाद निलंबित कर दिया था। नए अध्यक्ष के तौर पर सरकार ने सेवानिवृत्त आईपीएस जीएस मर्तोलिया को जिम्मेदारी सौंपी। आयोग में नए परीक्षा नियंत्रक की तैनात की गई थी। व्यवस्था सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नाकाफी नजर आ रहे हैं।
31 जनवरी को जारी किया था एक पत्र
आयोग अभी तक एलटी परीक्षा के चयनितों का सत्यापन, रैंकर्स भर्ती का रिजल्ट ही जारी कर पाया है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने 31 जनवरी को एक पत्र जारी किया था, जिसमें बताया था कि फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रैंकर्स परीक्षा परिणाम के साथ ही वैयक्तिक सहायक परीक्षा के चयन की कार्रवाई की जाएगी। कनिष्ठ सहायक में टंकण परीक्षा की कमियों को दूर करने के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह तक अभिलेख सत्यापन की बात कही गई थी।
अप्रैल में परिणाम जारी करने का किया था वादा
आयोग ने कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और वाहन चालक के पदों पर अप्रैल में परिणाम जारी करने का वादा किया था। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने रद्द हुई भर्तियों के लिए मार्च-अप्रैल में दोबारा परीक्षा की घोषणा करते हुए इसका कैलेंडर जारी करने की बात की थी, लेकिन अभी तक जारी नहीं हो पाया।
परीक्षा नियंत्रक को लेकर असमंजस
परीक्षा नियंत्रक के तौर पर शालिनी नेगी को यूकेएसएसएससी की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनके कार्यकाल में केवल एलटी परीक्षा का अभिलेख सत्यापन हो पाया। इसके बाद आयोग में सरकार ने नया परीक्षा नियंत्रक तैनात तो कर दिया, लेकिन अभी कामकाज सुचारू नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग के तमाम कर्मचारियों में बदलाव किया गया है। खुद आयोग ने 31 जनवरी के संवाद पत्र में यह स्वीकार किया था कि उनका स्टाफ नया है, जिसे डाटा परीक्षण व प्रॉसेस करने में कठिनाई आ रही है। पेपर लीक की दागी कंपनी के कर्मचारियों को हटाने के बाद ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया भी बाधित हुई है।
इन भर्तियों का होगा अभिलेख सत्यापन
वैयक्तिक सहायक : विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 162 पदों पर भर्ती के लिए 16-17 मार्च 2021 को परीक्षा और 30 मार्च 2022 को परिणाम जारी हुआ था। 5448 उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे। अभिलेख सत्यापन लंबित है।
कनिष्ठ सहायक भर्ती : विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, अमीन, कर संग्रहकर्ता आदि के 753 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 31 अक्तूबर 2021 को हुई थी, जिसमें 66,494 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम पिछले साल 29 अप्रैल को जारी हुआ था। अभिलेख सत्यापन लंबित है।
इन भर्तियों के परिणाम का इंतजार
वाहन चालक : 174 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 14,075 उम्मीदवार।
कर्मशाला अनुदेशक : 157 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 3972 अभ्यर्थी।
मत्स्य निरीक्षक : 28 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 71 उम्मीदवार।
मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार : 272 पद, 31 जुलाई 2022 को परीक्षा। 23506 उम्मीदवार।
इन भर्तियों के दोबारा आयोजन को कैलेंडर का इंतजार
सचिवालय रक्षक भर्ती
स्नातक स्तरीय परीक्षा
वन रक्षक भर्ती परीक्षा
पूर्व की परीक्षा नियंत्रक ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं। अब नए परीक्षा नियंत्रक आ गए हैं। हम सप्ताहभर में दो परीक्षाओं के रिजल्ट के साथ ही भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी करेंगे। आयोग अपना काम कर रहा है। – जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, यूकेएसएसएससी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments