Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखण्डसमर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट से चलेंगी 26 फ्लाइट, गोवा के लिए...

समर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट से चलेंगी 26 फ्लाइट, गोवा के लिए होगी सीधी उड़ान

देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से समर शेड्यूल के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने 26 फ्लाइट संचालित करने की अनुमति दे दी है। आगामी 26 मार्च से कोलकाता, गोवा और जम्मू समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर पहली बार अकासा एयरलाइंस अपनी फ्लाइट उतारने जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि समर शेड्यूल लागू होने के बाद जम्मू और कोलकाता की बंद पड़ी फ्लाइट दोबारा शुरू की जाएगी। वहीं गोवा के लिए देहरादून से पहली बार फ्लाइट शुरू की जाएगी। 26 मार्च से वर्तमान में संचालित की जा रहीं सभी फ्लाइटों के समय में भी कुछ बदलाव कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments