Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधमहिला ने फर्जी दारोगा बनकर दो दुकानदारों से ठगे 11 हजार

महिला ने फर्जी दारोगा बनकर दो दुकानदारों से ठगे 11 हजार

कलियर में एक महिला ने फर्जी पुलिस दारोगा बनकर दो दुकानदारों से 11 हजार रुपये ठग लिए। शक होने पर फर्जी महिला दारोगा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के इस शातिराना अंदाज से पुलिस भी हैरत में है।
मंगलवार सुबह के समय दरगाह अब्दाल साहब के समीप एक महिला सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) की वर्दी पहनकर दुकानदारों पर रौब गालिब कर रही थी। इस दौरान फर्जी दारोगा एक महिला दुकानदार परवीन की दुकान पर पहुंची। उसने परवीन को धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही उसको डरा-धमकाकर उससे नौ हजार रुपये ले लिए। इसके बाद फर्जी दारोगा बनी महिला पास के दूसरे दुकानदार बदरीभगत की परचून की दुकान पर पहुंच गई। यहां पर भी दुकानदार को डरा धमकाकर उससे दो हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह तीसरी दुकान पर जाने लगी। तभी महिला दुकानदार परवीन को कुछ शक हुआ। वह बदरीभगत के पास पहुंची और बताया कि इस दारोगा ने उससे डरा धमकाकर रुपये ले लिए हैं। इसके बाद दोनों ने महिला को पकड़कर कलियर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका नाम शबनम अंसारी निवासी ग्राम संढोला यमुनानगर हरियाणा है। वह आर्थिक रूप से कमजोर है। वह कलियर आती जाती रही है। उसने सोचा कि पुलिस बनकर कलियर में धन की उगाही की जा सकती है। इस पर उसने लालकुर्ती से एएसआइ की वर्दी खरीदी और वह कलियर में आ गई थी। कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि इस संबंध में बदरीभगत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments