Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तराखण्डपहले रोजे पर मस्जिदों में गूंजीं कुरान की आयतें, इफ्तार का दौर...

पहले रोजे पर मस्जिदों में गूंजीं कुरान की आयतें, इफ्तार का दौर चला

हल्द्वानी। दिन भर भूख-प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर रोजेदारों ने शुक्रवार को परवरदिगार की इबादत में मुकद्दस रमजान का पहला रोजा गुजारा। इसके साथ ही मुस्लिम इलाकों का माहौल पाकीजगी व रूहानियत से सराबोर हो गया। जुमे की नमाज में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सामूहिक रूप से दुआ भी की। पहले रोजे पर तड़के सहरी खाकर लोगों ने पूरा दिन इबादत में गुजारा। शाम को लोग इफ्तार की तैयारियों में मशगूल हो गए। बाजार भी कई वैराइटी के खजूर की दुकानें सज गई हैं। तय समय पर लोगों ने इफ्तार किया और उसके बाद मगरिब की नमाज अदा की। उसके बाद आजाद नगर के लाइन नंबर आठ, ताज चौराहा, लाइन नंबर 17 चोरगलिया रोड, नई बस्ती, मुजाहिद चौक समेत अन्य क्षेत्रों में रात का नजारा भी बदला नजर आया। देर रात तक चाय की चुस्कियों और लजीज व्यंजनों का दौर चला। यह रौनक रमजान के पूरे महीने चलेगी। जुमे की नमाज से पहले लोगों को खिताब करते हुए मस्जिद बंजारान के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बासित ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है। इसका एक-एक पल कीमती है। इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। जरूरतमंदों की मदद करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments