Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डउभरते युवा गायक शिवम सडाना का दारू देसी सांग हुआ वायरल, करोड़ों...

उभरते युवा गायक शिवम सडाना का दारू देसी सांग हुआ वायरल, करोड़ों में पहुंचे व्यूज

उभरते हुए युवा गायक शिवम सडाना का गीत ‘ दारु सी’ खूब पसंद किया जा रहा है। शिवम सडाना ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशाखोरी से वह काफी आहत है। इसी को ध्यान में रखते हुए गीत का एलबम बनाया है। उनका मकसद है कि लोग किसी भी प्रकार का दुर्व्यसन न करें। गीत हर उम्र के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। शिवम के मुताबिक उन्होंने इसे स्वयं लिखा और अपनी ही आवाज दी है। यूट्यूब पर रिलीज हो चुके इस गीत को अब एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने का म्यूजिक प्रोडेक्शन मनदीप सिंह और डायरेक्शन रोहित कुमार ने किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments