Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डतीन दिन से 200 परिवार पानी के लिए तरस रहे

तीन दिन से 200 परिवार पानी के लिए तरस रहे

रायवाला में तीन दिन से पीने का पानी नहीं आने से पेयजल का संकट गहरा गया है। 200 से ज्यादा परिवार पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए चार पानी के टैंकर पानी के मंगवाए।
ग्रामसभा रायवाला व प्रतीतनगर के कुछ क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते 200 से ज्यादा परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हैरानी की बात है कि 18 करोड़ की लागत वाली पेयजल योजना का पानी नलों में आने की बजाय सड़कों पर बह रहा है। आनन-फानन में शुरू की गई पेयजल पाइपलाइन कई जगहों से लीकेज हो रही है। इसकी मरम्मत का कार्य जलसंस्थान की ओर से किया जा रहा है। वार्ड सदस्य पूजा कंडवाल, शुभम तिवाड़ी, मोहन कंडवाल और अंकित तिवाड़ी ने बताया कि पानी न आने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तीन दिन से लोग इधर-उधर भटक कर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जलसंस्थान के अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य की ओर से प्रतीतनगर सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। सड़क की खुदाई के दौरान कई जगहों से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके चलते पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है। पानी की लीकेज रोकने के लिए जलसंस्थान की ओर से मुख्य वितरण लाइन को बंद कर दिया गया है।
-कमलेश पंत, सहायक अभियंता जलसंस्थान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments