रुद्रपुर। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता भरण पोषण अनुदान, किसान पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन, परित्यक्ता पेंशन, बौना पेंशन और शादी अनुदान के लिए अब आवेदन ऑनलाइन करना होगा। समाज कल्याण विभाग ने ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था खत्म कर दी है। पेंशन समेत शादी अनुदान लेने के लिए पहले समाज कल्याण विभाग में जाकर फार्म लेना पड़ता था, लेकिन अब अपणि सरकार पोर्टल में जाकर समाज कल्याण विभाग के नाम पर क्लिक करते ही विभिन्न आवेदनों की लिस्ट सामने आ जाएगी। इसके लिए पहले अपणि सरकार पोर्टल में लोगों को आईडी बनानी पड़ेगी। उसके बाद लोग घर बैठे ही पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें सीएससी का भी आवेदन लिया जा सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने कहा कि सुविधाएं ऑनलाइन होने से लोगों को विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब ऑनलाइन करें आवेदन
RELATED ARTICLES