नैनीताल। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने 12 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजकर समस्याओं को हल कराने की मांग की है। चेतावनी दी कि मांगें पूरी न हुई तो वह आंदोलन करेंगे। सुबह डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोनिवि परिसर में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि वित्त एवं कार्मिक विभागों के शासनादेश के बाद प्रशासनिक विभागों की ओर से अलग-अलग शासनादेश जारी किए जा रहें हैं। उन्होंने गुणवत्ता सुधार के लिए सहायक अभियंता व उच्चतर अभियंताओं के तकनीकी दायित्वों का निर्धारण करने की भी मांग की। उन्होंने वर्ष 2013 के बाद नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को अपर सहायक अभियंता पदनाम तथा ग्रेड पे 4800 का लाभ शीघ्र दिया जाने पर भी जोर दिया। प्रदर्शनकारियों में सहायक अभियंता दिनेश रावत, केके पांडे, सोनूदीप, जनेंद्र, राकेश, मनमोहन, सुजाता, अमिता आदि मौजूद रहीं।