Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डचंडीगढ़ और पुडुचेरी के बीच बराबरी पर रहा मुकाबला

चंडीगढ़ और पुडुचेरी के बीच बराबरी पर रहा मुकाबला

हल्द्वानी। गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप के आठवें दिन चंडीगढ़ और पुडुचेरी के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के पहले हाफ के 18वें मिनट में चंडीगढ़ की कविता देवी ने पहला गोल किया। मैच के 30वें मिनट में पुडुचेरी की मृथुला ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। मैच के दूसरे हाफ के बाद दोनों टीमों ने काफी प्रयास किया, लेकिन मैच समाप्ति तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और मैच ड्रा हो गया। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र क्वीरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मैच के निर्णायक होपना मुरमु, ऋषिकेश रंगाराव, बजरंग कुमार चौहान, मयंक पांडेय थे। आयोजक सचिव आरिफ अली ने बताया कि मंगलवार को अवकाश रहने के चलते बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच मिजोरम और पुडुचेरी के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि विंजोला, उत्तरकाशी के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिरुद्ध पाठक, जीवन सिंह बिष्ट, दलबीर सिंह, पीतांबर भट्ट, दिनेश कुमार सिंह, हेमा, अनिल, गीता, समेत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments