Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट मुख्यमार्ग से खलकीना- वीरता तोक तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर गांव में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मोटर मार्ग न होने से करीब ढाई किलोमीटर ऊबड़-खाबड़ पैदल खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। साथ ही बीमारों को अस्पताल तक ले जाने की समस्या, स्कूली बच्चों की समस्या, गांव से फलों और सब्जियों को बाजार तक लाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों और किसानों ने जन प्रतिनिधियों पर कोरे आश्वासन देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांव के लिए सड़क न होने के कारण सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान पोखरीखाल बाराकोट से राशन लाना पड़ता है।
इस मौके पर ग्रामीणों और किसानों की हुई बैठक में मोटर मार्ग निर्माण, कृषि ऋण, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान आदि समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने की मांग की गई। किसानों ने समस्याओं का समाधान न होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। बैठक की अध्यक्षता दीवान राम ने की और संचालन भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक राजेंद्र पुनेठा ने किया। बैठक में गंभीर राम, हयात राम, केशव राम, नंदराम, विनोद प्रसाद, भीम राम, कुंदन लाल, डूंगर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, नारायण राम, राजेंद्र प्रसाद, अंजू देवी, चंडी देवी, सरिता देवी, विमला देवी, पुष्पा देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, मालती देवी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments