Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डवर्षा जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण का प्लान तैयार करने के निर्देश

वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण का प्लान तैयार करने के निर्देश

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने जल शक्ति अभियान कैच द रेन के तहत अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से वर्ष जल संरक्षण के लिए वर्तमान में अवस्थित जल संरचनाओं को साइंटिफिक एक्शन प्लान जीआईएस मैप पर तैयार करने, सभी जल इकाइयों, संरचनाओं को चिह्नित और सूचीबद्ध करने को कहा। साथ ही सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में वर्षा जल संग्रहण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने वर्तमान में जल संरचनाओं की स्थिति, मरम्मत और पुनरुद्धार की जरूरत को भी जीआईएस मैप पर अंकित करने को कहा। स्कूलों, अस्पतालों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विकास भवन, सभी ब्लॉक कार्यालयों और 20 सरकारी विद्यालयों को चयनित कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के निर्माण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। नगर निकायों में वार्डवार पेयजल योजनाओं का चिह्नीकरण कर वरीयता निर्धारित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जल शक्ति से नारी शक्ति के संदेश को बढ़ावा देने, स्कूल-कॉलेजों में जल संचय संबंधी विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने और वैज्ञानिक तरीके से वनीकरण की गतिविधियों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, ईई सिंचाई केके जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुंदर लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, रेंजर श्याम सिंह करायत, दीप चंद्र जोशी आदि थे।
लीती के कई परिवारों को नहीं मिल रहा पानी
बागेश्वर। बिचला दानपुर के लीती गांव में पेयजल वितरण में खामी के चलते ही कई उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के एक दर्जन से अधिक परिवार दूसरे लोगों के घरों से पानी भरने को मजबूर हैं। रिठकुला पेयजल योजना में असमान जल वितरण के कारण समस्या पैदा हुई है। योजना में पानी चल रहा है लेकिन लीती के करीब एक दर्जन परिवारों को पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है जबकि अन्य उपभोक्ताओं के संयोजनों में लगातार पानी की आपूर्ति हो रही है। असमान पेयजल वितरण के पीछे जल संस्थान के पेयजल वितरण करने वाले कर्मी की लापरवाही सामने आ रही है। पानी न मिलने के कारण लोग परेशान हो गए हैं। पानी से वंचित उपभोक्ता दूसरे लोगों के जल संयोजनों से पानी भर रहे हैं। पर्याप्त पानी न मिलने से लोग परेशान हो गए हैं। महिला मंगल दल की अध्यक्ष धना कोरंगा ने बताया कि जल संस्थान के कर्मचारियों के सामने कई बार पानी न आने का मामला उठाया जा रहा है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो जिलाधिकारी के सामने मामला उठाया जाएगा। उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया जाएगा। उधर, जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी का कहना है कि इस मामले को दिखवाया जाएगा। जलापूर्ति सुचारु कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments