Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा में 42 अतिथि शिक्षकों की तैनाती

अल्मोड़ा में 42 अतिथि शिक्षकों की तैनाती

अल्मोड़ा। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के विद्यालयों में 42 अतिथि शिक्षकों की तैनाती हुई है जिनमें विज्ञान विषय के 25 शिक्षक शामिल हैं। इससे विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर होगी और विद्यार्थियों को विज्ञान पढ़ने का मौका मिल सकेगा। जिले के इंटर काॅलेज और अटल उत्कृष्ट जीआईसी में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी प्रवक्ताओं के 280 से अधिक पद खाली हैं। इस कारण विज्ञान में रुचि होने के बावजूद कई विद्यार्थी दूसरे विषय पढ़ने या दूरस्थ विद्यालयों में जाने के लिए मजबूर हैं लेकिन नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के पद भरने की कवायद शुरू की है। जिले के इंटर कॉलेज में 42 अतिथि शिक्षकों को तैनाती मिली है। इनमें गणित के 15, रसायन विज्ञान के 11, जीवविज्ञान के आठ, भौतिक विज्ञान के छह, अंग्रेजी के दो शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों के पद भरने का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
इन स्कूलों को मिले रसायन विज्ञान के प्रवक्ता
अटल उत्कृष्ट जीआईसी डीनापानी (हवालबाग), अटल उत्कृष्ट जीआईसी लमगड़ा, जीआईसी चौखुटिया, अटल उत्कृष्ट जीआईसी द्वाराहाट, जीआईसी योगसैंण रामपुर, बटुलिया (द्वाराहाट), धामदेवल (चौखुटिया), तोल्यो (सल्ट), मनसारीनाला चौड़ा (ताकुला), तकुल्टी (भिकियासैंण), कनरा (लमगड़ा)।
यहां मिले जीव विज्ञान के प्रवक्ता
जीआईसी शेर (ताड़ीखेत), नाई (ताकुला), अटल उत्कृष्ट जीआईसी अल्मोड़ा (हवालबाग), जीआईसी दूनागिरि (द्वाराहाट), भनोली (धौलादेवी), तकुल्टी (भिकियासैंण), चमतोला (धौलादेवी), भल्यूटा (भैंसियाछाना)
यहां मिले भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता
अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौनलिया (भिकियासैंण), जीआईसी जौरासी (स्याल्दे), जीआईसी सिलोरमहादेव (ताड़ीखेत), जीआईसी योगसैंण रामपुर (चौखुटिया), जीआईसी शीतलाखेत (हवालबाग), जीआईसी भनोली (धौलादेवी)।
यहां मिले गणित के प्रवक्ता
जीआईसी हवालबाग, दूनागिरि (द्वाराहाट), कुलांटेश्वर (स्याल्दे), अटल उत्कृष्ट जीआईसी दन्या (धौलादेवी), कनमूगा (स्याल्दे), नगचूलाखाल (सल्ट), पुभाऊं (लमगड़ा), कुनेराखेत (ताड़ीखेत), स्यालीधार (हवालबाग), गुमटी (स्याल्दे), सिलोरमहादेव (ताड़ीखेत), अगासपुर (स्याल्दे), नागार्जुन (भिकियासैंण), चमतोला (धौलादेवी), झिमार (सल्ट)।
यहां मिले अंग्रेजी प्रवक्ता
अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौनलिया (भिकियासैंंण), मछोड़ (सल्ट)
कोट
सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही सभी शिक्षक कार्यभार ग्रहण करेंगे। – हेमलता भट्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments