रायवाला पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए एक महिला को बदनाम करने की साजिश रचने वाले आरोपी युवक को उत्तरप्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया। आरोपी करीब चार माह से फरार चल रहा था। उसको न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईटी एक्ट में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है। सन्नी जागीण उर्फ विश्वकर्मा (25) निवासी निरपुडा मापा तिरोसिया दोघट, ग्रामीण थाना दोघट, जिला बागपत, उत्तरप्रदेश थाना क्षेत्र की एक महिला के विषय में सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट अपलोड कर उसको परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। न्यायालय में केस दाखिल होने के बाद से आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जिला बागपत उत्तरप्रदेश भेजी गई। बुधवार को टीम ने वांछित आरोपी सन्नी जागीण को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रकिया चल रही है।
पुलिस ने तीन तस्करों से पकड़ी 21 ग्राम स्मैक
लालतप्पड़ चौकी पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान तीन तस्करों से अवैध 21.20 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
विधानसभा चुुनाव के दृष्टिगत इन दिनों पुलिस बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान को चला रही है। मंगलवार की देर रात लालतप्पड़ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तीन लोगों के पास से अवैध स्मैक बरामद की गई। चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि आरोपी शैलेश निवासी शिवलोक कॉलोनी अधोईवाला रायपुर के पास से 8.70 ग्राम, अभिषेक निवासी तुनवाला रायपुर के पास से 5.60 ग्राम और शुभम निवासी गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर के पास से 6.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि स्मैक कहां से लेकर कहां बेचने के लिए जा रहे थे।