Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डसंक्रमण से लड़ने के लिए मॉकड्रिल कर परखीं व्यवस्थाएं

संक्रमण से लड़ने के लिए मॉकड्रिल कर परखीं व्यवस्थाएं

रुद्रपुर। देशभर में कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों के बीच सरकार सतर्क है। राज्य में कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़ने के साथ ही अलग-अलग जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कई अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसमें ऑक्सीजन प्लांट का फ्लो टेस्ट किया गया। निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में सुबह 10 बजे से शुरू हुई मॉक ड्रिल में वार्ड आदि के जिला अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया, जहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इस दौरान डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। मॉकड्रिल के दौरान पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने कहा कि शासन ने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। मौके पर सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, सीएमएस डॉ. आरके सिन्हा, डॉ. एमके तिवारी, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. उदयशंकर, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. संजीव गोस्वामी, ज्योति जोशी आदि थे। जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जगह-जगह मॉकड्रिल हुई। सभी जगह आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां दुरुस्त पाई गई हैं। मंगलवार को किच्छा और बाजपुर में मॉकड्रिल होगी। – मनोज कुमार शर्मा, सीएमओ
काशीपुर और जसपुर में सभी तैयारियां पूरी
काशीपर/जसपुर। रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में मेयर ऊषा चौधरी व एसडीएम अभय प्रताप सिंह की मौजूदगी में कोरोना की रोकथाम को लेकर मॉक ड्रिल की गई। काशीपुर में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने एलडी भट्ट अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट, पीपीई किट, आईसीयू बेड, आइसोलेशन वार्ड आदि का इंतजाम देखकर संतुष्टि जताई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. अमरजीत साहनी, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. प्रियांक चौहान, डॉ. ममता, डॉ. राजीव पुनेठा, डॉ. खेमपाल आदि शामिल थे। जसपुर में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट व वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश, डॉ. नरेश, डॉ. आशु सिंघल आदि से जानकारी ली। डॉ. हितेश ने बताया अस्पताल में कोरोना को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।
नानकमत्ता सीएचसी में संक्रमितों के लिए 10 बेड
नानकमत्ता। सीएचसी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुरक्षा की तैयारियों को लेकर अभ्यास किया गया। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कोविड-19 वार्ड में ऑक्सीजन से लेकर दवाओं की उपलब्धता को परखा। सीएचसी प्रभारी खुशबू ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित दस लोगों को भर्ती करने के लिए बेड, ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन कंसल्टेंट तथा जनरेटर उपलब्ध हैं। वहां डॉ इब्राहिम बैग, रवि कंबोज, कुलविंदर कौर, अनिल तिवारी, प्रकाश जोशी, इंद्रपाल सिंह मान, गौरव वर्मा आदि मौजूद थे।
सितारगंज सीएचसी में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध
सितारगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय और डॉ. रविंद्र सिंह के निर्देशन में मॉकड्रिल हुई। डॉ. पांडेय ने बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अस्पताल में संसाधन भी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और क्रियाशील हैं। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, केएन गोस्वामी, सर्वेश सिंह, प्रेमांजलि अधिकारी, विवेक बिष्ट, हिमानी अधिकारी, मोहम्मद यूनिस, नरेश कुमार आदि थे।
खटीमा में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद
खटीमा। उप जिला चिकित्सालय में सोमवार को सीएमएस डॉ. सुषमा नेगी, प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह डॉ. मनी पुनियानी की देखरेख में हुई मॉक ड्रिल का एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया। प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव व मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है। आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सभी उपकरण कार्य कर रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए अस्पताल में 11 आईसीयू बेड है। वहां डॉ. पीके ठाकुर, डॉ. केसी पंत, डॉ. अमित बंसल, डॉ. एस अब्बास, फार्मसिस्ट केएस बल्दिया, नवल किशोर गोस्वामी, निर्मला चंद, मनोज शर्मा, हृदेयश, जगदीश शर्मा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments