शहर से सटे गदरपुर विधानसभा के गांव चकरपुर- आलापुर मार्ग स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास के बाक्स की लांचिंग हो गई है। अंडरपास पर दो महीने बाद आवागमन सुचारु हो जाएगा।
गांव चकरपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। इस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के प्रयास से करीब ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। बुधवार को दोपहर तक रेल प्रशासन ने रेल आवागमन को बंद रखा था। अंडरपास के बने बनाए कंक्रीट के बाक्स को फिक्स कर दिया गया है।
बुधवार दोपहर 14:35 बजे लालकुआं से काशीपुर पैसेंजर ट्रेन के नवनिर्मित अंडरपास बाक्स के ऊपर से गुजर जाने के बाद ट्रेन का ट्रायल भी पास हो गया है। अब अंडरपास की फिनिशिंग और अप्रोच रोड बननी शेष है। इस कार्य के बाद अंडरपास को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। निर्माणाधीन कंपनी के सहायक अभियंता विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अंडरपास का कार्य पूर्ण होने में दो महीने अभी और लगेंगे।