Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डस्टेशन इंचार्ज ढूंढते रह गए, केमू की बस का अता-पता नहीं

स्टेशन इंचार्ज ढूंढते रह गए, केमू की बस का अता-पता नहीं

बागेश्वर। केमू की बसों के अनियमित संचालन से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को बागेश्वर से वाया बेड़ीनाग, गंगोलीहाट होते हुए पिथौरागढ़ जाने वाली बस को यात्रियों के साथ ही बस स्टेशन के इंचार्ज भी ढूंढते रहे, लेकिन समय रहते न तो बस का पता चला, न चालक-परिचालक का। इस अव्यवस्था से यात्री कई घंटे तक परेशान रहे। बागेश्वर से वाया बेड़ीनाग, गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के लिए सुबह 6:30 बजे केमू की बस जाती है। मंगलवार को यात्री छह बजे से पहले ही स्टेशन पहुंचने लगे थे, लेकिन बस स्टेशन में बस न देखकर चिंतित हो उठे। जिस स्थान पर वाया गंगोलीहाट बस खड़ी होती थी, वहां पर सुबह 8 बजे वाया थल होते हुए पिथौरागढ़ जाने वाली बस लगी थी। यात्री स्टेशन में पूछताछ के लिए स्टेशन में गए तो वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। स्टेशन में मौजूद अन्य बसों के चालक-परिचालकों ने यात्रियों को बताया कि आज बस वाया गंगोलीहाट नहीं जाएगी।
सुबह करीब सवा छह बजे बस स्टेशन इंचार्ज धरणीधर जोशी स्टेशन पहुंचे। बस स्टेशन पर न देखकर वह बस और उक्त बस के चालक-परिचालक को ढूंढने लगे, लेकिन चालक-परिचालक का कोई पता नहीं चला। परेशान होकर कुछ यात्री टैक्सियों से और कुछ लोग सुबह आठ बजे वाया थल होते हुए पिथौरागढ़ को जाने वाली केमू बस से उड्यारी बैंड के लिए रवाना हुए। वहां से यात्रियों ने बेड़ीनाग, गंगोलीहाट के लिए वाहन पकड़े। इस बस से डाक भी जाती है। डाक सेवा भी मंगलवार को प्रभावित हुई। स्टेशन इंचार्ज धरणीधर जोशी का कहना था कि उन्होंने केमू के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।नियमित बस सेवा का अकारण बाधित होना गलत है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है। बस सेवाओं को बाधित नहीं होेने दिया जाएगा। इस पर सख्त नजर रखी जाएगी। – सुरेश डसीला अध्यक्ष कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड काठगोदाम (हल्द्वानी)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments