भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देख डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कैंची में नया अस्थायी बैली ब्रिज बनाने के साथ पुराने पोस्ट ऑफिस कार्यालय जो खाली पड़ा उस जगह पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बृहस्पतिवार को डीएम गर्ब्याल ने कैंची धाम का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि कैंची मंदिर का विकास मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिसर में आने-जाने का एक ही रास्ता होने से काफी दिक्कत होती है। साथ ही परिसर के पुल की स्थिति भी काफी खराब है।
उन्होंने कहा कि अस्थायी रूप से नये बैली ब्रिज का जल्द निर्माण किया जाएगा जिसके लिए टीम ने सर्वे कर लिया है। कहा कि जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा।डीएम ने पुराने पुल की मरम्मत के लिए 1.50 लाख रुपये देने के निर्देश एसडीएम परितोष वर्मा को दिए। कहा कि मास्टर प्लान का होमवर्क कर लिया गया है जल्द निर्माण कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि शिप्रा नदी में लोगों की ओर से स्नान करने के साथ गंदगी की जा रही है। इसलिए शिप्रा नदी में स्नान करना प्रतिबंधित है। डीएम ने कहा कि सीएम की ओर से बाईपास मार्ग पर काम शुरू होने से भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस दौरान डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय, ईई एमएमएस पुंडीर, एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, मंदिर समिति के प्रदीप साह भैय्यू, एआरटीओ रश्मि भट्ट आदि मौजूद रहे।
होम स्टे, दुकानदार अपने संस्थानों पर लगाएंगे रेट लिस्ट
भवाली (नैनीताल)। बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर के बाहर लगी दुकानों, होम स्टे और होटल संचालकों की ओर से लूटखसोट की जा रही है खबर अमर उजाला ने 9 अप्रैल को प्राथमिकता से प्रकाशित की थी। इसका संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को डीएम ने कैंची धाम में निरीक्षण के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा को क्षेत्र के सभी होम स्टे संचालक और दुकानदारों से उनके संस्थानों के आगे रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि श्रद्धालुओं से किसी भी तरह की अवैध वसूली नहीं की जा सके। उन्होंने कहा कि अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुल पर सेल्फी लेने और फोटो खींचने पर लगाया प्रतिबंध
भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम परिसर में प्रवेश करने के लिए बने पुल पर अब सेल्फी लेने और फोटो खींचने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि भीड़ होने की स्थिति में सेल्फी लेने और फोटो खींचते समय यहां पर अनावश्यक जमावड़ा लग जाता है, इसे लेकर यह निर्णय लिया गया है।
कैंची धाम में बैली ब्रिज बनेगा : डीएम
RELATED ARTICLES