हरिद्वार में आज बसंत पंचमी के अवसर पर पतंगबाजी होगी। जिसके लिए बारिश के बाद भी शहर के कई स्थानों पर पतंग के बाजार सज गए। दो दिन से शहर में हो रही लगातार बारिश के बाद भी बच्चे और युवाओं की टोली बाजार में पतंग और मांझा खरीदती नजर आयी।
शनिवार को वसंत पंचमी के मौके पर हरिद्वार में पतंगबाजी होगी। जगह-जगह पतंगें उड़ाई जाएंगी। इसके लिए एक दिन पहले ही लोगों ने खरीदारी कर ली है। शुक्रवार शाम को ज्वालापुर, कनखल और उत्तरी हरिद्वार के बाजारों में पतंग और मांझे की जमकर खरीदारी करने लोग बरसात के बाद भी बाजार में दिखायी दिए। धर्मनगरी में वसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी होती है। ज्वालापुर और हरिद्वार के अलावा अन्य इलाकों में भी पतंगें उड़ाई जाती हैं। इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है। आज बसंत मनाने के लिए धर्मनगरी के युवाओं ने पूरे जोश से तैयारियां कर ली हैं। सुबह होते ही आसमान में पतंगें दिखनी शुरू हो जाएंगी। देर रात तक युवा पतंग और मांझा की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।
वसंत पंचमी को लेकर युवाओं ने खरीदे पतंग
RELATED ARTICLES