मौलेखाल(अल्मोड़ा)। सल्ट के जनप्रतिनिधियों ने विकासखंड के सभी गांवों को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर तहसीलदार दलीप सिंह के माध्यम से डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। राजस्व पुलिस के पास संसाधनों की कमी से अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। ऐस में क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेगुलर पुलिस को मिलनी चाहिए।
बुधवार को गुलार के प्रधान माधो सिंह, मसणियाबांज के प्रधान साहिल सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। साइबर अपराधियों का पता लगाना बगैर संसाधनों के लिए राजस्व पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। अन्य अपराधों को रोकने में भी राजस्व पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी गांवों को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल करना जरूरी है। उन्होंने शीघ्र इस पर निर्णय लेने की मांग की।
सल्ट के सभी गांवों को रेगुलर पुलिस में शामिल करने की मांग
RELATED ARTICLES