Monday, January 19, 2026
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर में साढ़े तीन क्विंटल मिलावटी पनीर और मावा पकड़ा

काशीपुर में साढ़े तीन क्विंटल मिलावटी पनीर और मावा पकड़ा

काशीपुर। खाद्य संरक्षा अधिकारियों और सतर्कता टीम ने एक कार में छापा मारकर टांडा (रामपुर) से रामनगर ले जाया जा रहा साढ़े तीन क्विंटल मिलावटी मावा और पनीर जब्त किया। टीम ने मावा के चार, पनीर के तीन और मसालों के तीन सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है। शुक्रवार सुबह खाद्य संरक्षा विभाग के प्रदेश उपायुक्त गणेश चंद्र कंडवाल के नेतृत्व में जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे और खाद्य संरक्षा अधिकारी काशीपुर-जसपुर पवन कुमार ने दड़ियाल मार्ग स्थित रेलवे क्रांसिंग पर एक कार को रोक लिया। कार के आगे शीशे पर एडवोकेट का मोनोग्राम लगा था। तलाशी में कार के अंदर और डिग्गी में मावा और पनीर भरा था। उपायुक्त कंडवाल ने बताया रामपुर से बड़ी मात्रा में नकली मावा व पनीर आने की शिकायत मिल रही थी लेकिन छापों में कोई हाथ नहीं आ रहा था। कार में सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया वह रामनगर के रिजॉर्ट , होटलों और डेयरी को इसकी सप्लाई करते हैं। टीम ने मावा व पनीर का नमूना लेकर बाकी माल नष्ट कर दिया। टीम में सतर्कता के संजय नेगी और एफडीए विजिलेंस देहरादून के उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments