पाटी (चंपावत)। क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने छिनकाछीना-रौलमेल सड़क पर डामरीकरण की मांग की है। समिति के अध्यक्ष पीतांबर गहतोड़ी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में लोगों ने डामरीकरण के लिए आंदोलन कर हर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2010 में कटिंग के बावजूद आठ किमी लंबी छिनकाछीना-रौलमेल सड़क पर डामरीकरण नहीं हो सका है। कई बार मांग करने के बावजूद विभाग लापरवाही कर रहा है। इस कारण तोली, मैरोली, किमाड़ी, नैनी, पंतोला, लड़ा, रौलमेल, बड़ेत सहित 12 गांवों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
लोगों ने रौलमेल से रीठा बैंड तक की सड़क में सुधार कर सिंटी से तोली तक होने वाले डामरीकरण की गुणवत्ता सुधारने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके लिए एसडीएम के जरिये सीएम को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बैठक में गोविंद पचौली, नंदाबल्लभ गहतोड़ी, माधवानंद भट्ट, घनश्याम पचौली, विष्णुदत्त पचौली, मथुरा दत्त गहतोड़ी, सुंदर सिंह लडवाल आदि मौजूद थे। आठ किमी लंबी सड़क के डामर के लिए बजट का आग्रह किया गया है। धन मिलने के बाद डामरीकरण शुरू किया जाएगा। – नवीन चंद्र, जेई, लोनिवि, लोहाघाट।
डामरीकरण के लिए 13 साल से इंतजार
RELATED ARTICLES