जिला पुलिस को मिले 5 हाईवे पेट्रोल, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहनों को एसएसपी यशवंत सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित मार्गों पर रवाना किया गया। एसएसपी ने हाईवे पेट्रोल, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल के कार्यों, उनके निर्धारित मार्गों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पेट्रोल, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल दो शिफ्ट में कार्य करेंगी और जनता की सुविधा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। बताया कि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना, अपराध व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में इन वाहनों के 24 घंटे हाईवे पर होने पर पुलिस के रिस्पांस टाइम में भी कमी आएगी। जिससे पुलिस के कार्यों में गुणात्मक वृद्धि होगी व जनता भी लाभान्वित होगी। इस मौके पर सीओ प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विपेन्द्र सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज असवाल, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं आदि शामिल थे।
जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल वाहन
RELATED ARTICLES