Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवती को जिम्मेदार बता दो बच्चों के पिता ने दी जान

युवती को जिम्मेदार बता दो बच्चों के पिता ने दी जान

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सुसाइड से पूर्व ऑटो चालक ने वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक युवती को ठहराया है। फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दमुवाढूंगा निवासी एक युवक ऑटो चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था। युवक पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। सुसाइड से पूर्व बनाए वीडियो में मृतक का कहना है कि कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। उसी वार्ड में एक युवती ने अपनी मां को भी भर्ती कराया था। बातचीत होने पर दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर ले लिए। काफी दिनों तक दोनों के बीच बातचीत होती रही लेकिन उन्हें कभी मिलने का मौका नहीं मिला।
कुछ दिन पूर्व युवती उसे अपनी रिश्तेदार के घर ले गई जहां दोनों दो दिन तक साथ रहे। इसकी भनक युवक की पत्नी को लग गई। युवक का कहना था कि पत्नी को समझाया तो वह शादी के लिए मान गई लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। युवक ने युवती पर प्यार में धोखा देने और उसे बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार बताया। साथ ही पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए जहरीला पदार्थ गटक लिया। जानकारी मिलने पर ऑटो चालक को अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सीओ भूपेंद्र धौनी ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है।
बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हल्द्वानी। 72 साल के बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। गिनती गांव कोटाबाग निवासी मोहन राम (72) परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन घर पहुंचे तो वह गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे। आनन-फानन उन्हें नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात मोहन राम की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments