Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डमाउंटेन बाइक रैलीः विभिन्न राज्यों के 58 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

माउंटेन बाइक रैलीः विभिन्न राज्यों के 58 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

रानीखेत (अल्मोड़ा)। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन नगरी रानीखेत में पहली बार माउंटेन बाइकिंग (एमटीबी) रैली का आयोजन किया गया। माउंटनियरिंग एंड ऑउटडोर क्लब के बैनर तले आयोजित पहली एमटीबी रैली को नरसिंह मैदान से संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बाद में कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। एसएसबी की बैंड धुनों ने सभी का मन मोह लिया। इस रैली में राज्य के अलावा बाहरी राज्यों के कुल 58 प्रतिभागी पहुंचे थे।
पहली बार आयोजित हुई माउंटेन बाइकिंग (साइकिलिंग) रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह यहां नरसिंह मैदान से संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सीनियर वर्ग के लिए 18.75 किमी और जूनियर वर्ग के लिए 12 किमी दूरी निर्धारित की गई थी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वह साहसिक खेलों की तरफ बढ़ेंगे। जूनियर-सीनियर वर्ग में कुल 58 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रैली का समापन रानीखेत क्लब में हुआ। यहां कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। रैली का सह प्रायोजक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल था।
ये रहे मौद
कार्यक्रम में इवेंट डायरेक्टर एसएसबी के कमांडेंट राजेश ठाकुर, अध्यक्ष सुमित गोयल, उपाध्यक्ष विवेक पांडे, सचिव देवांशु साह गंगोला, कोषाध्यक्ष अरविंद साह, सदस्य डॉ. उत्तरा साह, गोविंद सिंह बिष्ट, अनूप अग्रवाल, सोनू सिद्दीकी, चिराग माहरा, गौरांग साह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, अगस्त लाल साह, कैलाश पांडेय, हिमांशु उपाध्याय, गोविंद सिंह बिष्ट, अनूप अग्रवाल, मुकेश साह, अनिल वर्मा, किरन साह, पुष्कर सिंह बिष्ट, श्याम लाल साह, सुबोध साह, अक्षय बिष्ट, प्रभात माहरा, दीपराज माहरा, राजेंद्र जसवाल, दीपक गर्ग मौजूद रहे। संचालन अल्का कौशिक ने किया।
युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी एमटीबी रैली
रानीखेत। रानीखेत क्लब में साइकिलिंग प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने कहा कि यह आयोजन जहां रानीखेत के साहसिक पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा, वहीं युवाओं की भी साहसिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। कहा कि आउटडोर कार्यक्रम युवाओं के लिए जरूरी हैं। साहसिक खेल बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे। उन्होंने आयोजन की सराहना की। भविष्य में यह आयोजन और भी भव्य होना चाहिए, सेना की तरफ से भरपूर सहयोग किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments