हरिद्वार। विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जहां राजनीतिक प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। वहीं दूसरी और जिला निर्वाचन आयोग भी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाई गई कार्ययोजनाओं पर काम भी कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे ने वोटर पर्ची का वितरण शुरू करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। जिसके बाद विधानसभा क्षेत्रों में वोटर को पर्ची वितरण का काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को हरिद्वार शहर विधानसभा सीट पर भी बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची का वितरण किया गया।