Tuesday, April 22, 2025
Homeअपराधयुवक ने फांसी लगाकर दी जान

युवक ने फांसी लगाकर दी जान


हल्द्वानी : तिकोनिया के समीप वन विभाग परिसर की दीवार की एंगल से अपनी ही कमीज का गले में फंदा लगा कर एक युवक ने लटका कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मामले की
पुलिस की जानकारी के अनुसार स्थानीय लागांे ने वन विभाग परिसर की दीवार की एंगल पर एक शव को लटकते देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकुर कुमार पुत्र जगत राम निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है। एसआई दिनेश जोशी ने बताया की मृतक नैनीताल रोड स्थित एक चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले में जानकारी जुटाई जा रही है इसमें चिकित्सालय में तैनात लोगों से पूछताछ भी की जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments