Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधडिवाइडर के बाद ट्रक से टकराई कार,तीन की मौत,एक गंभीर

डिवाइडर के बाद ट्रक से टकराई कार,तीन की मौत,एक गंभीर



हरिद्वार : रविवार की देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही कार तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे। बदराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के पीछे हाइवे पर कार की रफ्तार तेज होने के कारण घुमाव पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस अस्पताल भिजवाया। जहां हेमंत, रोहित, दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और स्थिति को सामान्य किया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जबकि घायल का उपचार चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments