पंचपुरी ऑटो, रिक्शा, विक्रम एसोसिएशन ललतारा पुल के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को समर्थन देने की घोषणा की है। संस्था के महामंत्री आदेश पंडित ने बताया कि 20 वर्षों से एसोसिएशन की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ऑटो विक्रम के लिए कोई भी सुविधा युक्त स्टैंड नहीं है। ऑटो विक्रम को सड़कों पर खड़ा कर सवारी भरनी पड़ती है। इस पर पुलिस उनका चालान काट देती है। शहर में सवारी चढ़ाने और उतारने के कोई भी जगह निर्धारित नहीं है। समर्थन देने वालों में अध्यक्ष सोमनाथ, अनिल कुमार, शंकर शर्मा, ज्ञानेश गिरी, शमशाद सखावत, रियासत रियाज आदि शामिल रहे।