Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डनानी के घर रक्षाबंधन मनाने आए बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला

नानी के घर रक्षाबंधन मनाने आए बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला

पौड़ी। बीती रात जनपद के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में एक 5 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बच्चा अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर नानी के घर आया था। बच्चे के शव को पुलिस और वन विभाग की टीम ने देर रात गांव के एक किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है।
 स्थानीय लोगों ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर अर्चना देवी अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी। दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया, देर शाम करीब सात बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने पांच साल के आदित्य पुत्र देवेंद्र सिंह पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने लैंसडाउन तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी। उन्होंने रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना करवाया। देर रात बच्चे के शव को गांव से एक किलोमीटर दूर से बरामद किया गया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहोल है। कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments