जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू होगी। रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज और स्टेडियम का हिस्सा छावनी में तब्दील हो गया है। यहां पुलिस और प्रशासन से डेरा डाल लिया है।
इससे पहले शुक्रवार दोपहर एक बजे तक यहां डीएम डा. आर राजेश कुमार, डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी, एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसडीएम सदर मनीष कुमार, सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी समेत आला अफसर जगह-जगह भ्रमण कर व्यवस्थाएं बनाते नजर आए। दोपहर करीब 12 बजे से लेकर दो बजे तक मल्टी गेम एक्टिविटी के लिए बनाए गए हॉल और इसके पास भीड़ रही। यहां चुनाव में तैनात किए गए माइक्रो आर्ब्जवर के साथ ही कुछ अन्य कर्मचारियों को आखिरी दौर का प्रशिक्षण दिया गया। इसके चलते यहां चहल-पहल नजर आई। डीएम और एसएसपी ने यहां भ्रमण का पोलिंग पार्टियों की रवानगी को बनाई व्यवस्था को फाइनल टच दिया। रवानगी स्थल से पास वाहनों की भीड़ न जुटे इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में तीन स्थानों पर बैरियर होगा। पहला बैरियर कॉलेज गेट पर, दूसरा कॉलेज के मध्य में और तीसरा पोलिंग पार्टियों की रवानगी को तैयार किए स्थान से पहले होगा। तीसरे बैरियर से आगे कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
देहरादून में तैयारियां पूरी, आज से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
RELATED ARTICLES