Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधआईएसबीटी गैंगरेप प्रकरणः पीड़िता ने पांचों आरोपियों की पहचान की

आईएसबीटी गैंगरेप प्रकरणः पीड़िता ने पांचों आरोपियों की पहचान की

देहरादून। आईएसबीटी परिसर के अंदर अनुबंधित बस में गैंगरेप मामले में बुधवार को किशोरी ने सुद्धोवाला जिला कारागार में बंद पांचों आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना में पर्याप्त साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई गई है। अब दून पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी।
गौरतलब है कि  12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट आईएसबीटी नई दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज का ड्राइवर एक किशोरी को देहरादून लाया।. देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के 3 ड्राइवर, कंडक्टरों और रोडवेज कैशियर ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस मामले में 17 अगस्त को बाल कल्याण समिति की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में रोडवेज के अनुबंधित बस के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार,रवि कुमार रोडवेज के ड्राइवर राजपाल,कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहे है राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया गया। पांचों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
जिसके बाद 21 अगस्त को किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल कोरोनेशन ले जाया गया। वहां से दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। दून पुलिस ने स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों की शिनाख्त परेड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया पुलिस किशोरी को लेकर सुद्धोवाला जिला कारागार पहुंची। पांचों आरोपियों को उसके सामने लाया गया। पुलिस ने दावा किया कि किशोरी ने सभी आरोपियों को पहचान लिया है। इससे पहले पुलिस ने आईएसबीटी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, किशोरी और आरोपियों के कपड़े,घटना में इस्तेमाल कंबल और डीएनए मिलान के लिए सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments