Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधलग्जरी कार से शराब तस्करी ,दो गिरफ्तार

लग्जरी कार से शराब तस्करी ,दो गिरफ्तार

20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, कार जब्त
हरिद्वार। लग्जरी कार में शराब तस्करी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध लग्जरी कार सवार दो लोग आते हुए दिखायी दिये। पुलिस जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह कार छोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। कार की तलाशी के दौरान उसमे रखी 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अंकित पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार व मोनू पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments