Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य सचिव ने नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया

मुख्य सचिव ने नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया

देहरादून/नई दिल्ली। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा करते हुए निर्देश दिये कि 6 नवम्बर तक इसका शुभारम्भ हो जाना चाहिए।
आज यहां उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का विशेषरूप से भव्य आयोजन किया जाना है, जिसकी शुरूआत नई दिल्ली में उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ, दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों, कार्मिकों व प्रवासियों की भागीदारी से आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ तैयारी के बारे में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्होंने कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम, परियोजना प्रबंधक राकेश चन्द तिवारी, योगेश कुमार, सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार कोठियाल, उत्तराखण्ड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments