Monday, January 19, 2026
Homeअपराधसेल्फी लेने के चक्कर में महिला पहाड़ी से गिरी,हालत गंभीर

सेल्फी लेने के चक्कर में महिला पहाड़ी से गिरी,हालत गंभीर

हरिद्वार। लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान का जोखिम लेने से बाज नही आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला अनियंत्रित होकर मनसा देवी की पहाड़ी से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिससे उपचार के लिए अस्तपताल लाया गया। किन्तु महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर उप्र से एक परिवार मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आया था। इस दौरान परिवार की  एक 28 वर्षीय महिला रेशु  पत्नी प्रदीप कुमार निवासी मुजफ्फरनगर यूपी मनसा देवी की पहाड़ी पर चढ़कर  सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते समय वह पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर पहाड़ी से नीचे गिर गयी। इसकी सूचना आसपास के लोगांे ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और चेतककर्मी सौरभ नौटियाल तुरंत घटनास्थल पहुंचे और महिला को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments