मंगलवार को पोलिंग पार्टियों के वापसी से नई टिहरी बाजार में सुबह से वाहनों का भारी दबाव बनना शुरू हो गया, जिससे बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिये जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था, बावजूद हनुमान चौक पर पुलिस जवानों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। नई टिहरी बाजार से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ईवीएम मशीनों के लिये स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं। पोलिंग पार्टियों के आईटीआई में पहुंचने पर बाजार में वाहनों की भारी भीड़ लगने लगी, जिससे जाम की स्थिति बना गई। यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने को एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर को खुद मैदान में उतरना पड़ा। इसके आलवा जिला मुख्यालयों की अन्य सड़कों पर भी वाहनों का करीब दो बजे तक भारी दबाव बना रहा। एसएसपी ने कहा की करीब आठ सौ वाहन चुनाव ड्यूटी में लगे है ,यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिये शहर के विभिन्न चौराहों के साथ अन्य जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
नई टिहरी में पोलिंग पार्टियों की वापसी से बढ़ा वाहनों का दबाव
RELATED ARTICLES