Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तराखण्डनई टिहरी में पोलिंग पार्टियों की वापसी से बढ़ा वाहनों का दबाव

नई टिहरी में पोलिंग पार्टियों की वापसी से बढ़ा वाहनों का दबाव

मंगलवार को पोलिंग पार्टियों के वापसी से नई टिहरी बाजार में सुबह से वाहनों का भारी दबाव बनना शुरू हो गया, जिससे बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिये जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था, बावजूद हनुमान चौक पर पुलिस जवानों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। नई टिहरी बाजार से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ईवीएम मशीनों के लिये स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं। पोलिंग पार्टियों के आईटीआई में पहुंचने पर बाजार में वाहनों की भारी भीड़ लगने लगी, जिससे जाम की स्थिति बना गई। यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने को एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर को खुद मैदान में उतरना पड़ा। इसके आलवा जिला मुख्यालयों की अन्य सड़कों पर भी वाहनों का करीब दो बजे तक भारी दबाव बना रहा। एसएसपी ने कहा की करीब आठ सौ वाहन चुनाव ड्यूटी में लगे है ,यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिये शहर के विभिन्न चौराहों के साथ अन्य जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments