Saturday, May 24, 2025
Homeअंतर राष्ट्रीयड्रोन के बाद अब तुर्की से टैंक खरीदेगा बांग्लादेश

ड्रोन के बाद अब तुर्की से टैंक खरीदेगा बांग्लादेश

ढाका: भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश ने तुर्की से टैंक खरीदने की योजना बनाई है। इस योजना का खुलासा तब हुआ है, जब बांग्लादेश ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय सीमा पर तुर्की से खरीदे गए ड्रोन को तैनात किया है। बांग्लादेश के उत्तर, पश्चिम और पूर्व में भारत है। दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है। बांग्लादेश की सीमा म्यांमार से लगती है, और यह सीमा मुश्किल से 270 किलोमीटर है। ऐसे में इन टैंकों को भारत और म्यांमार से लगी सीमा पर तैनात किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने अपनी सेना के आर्मर्ड कोर के लिए 26 हल्के टैंक खरीदने के लिए तुर्की की एक फर्म– ओटोकार ओटोमोटिव वी सवुनमा सनाई ए.एस. के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि तुर्की सरकार बोली लगाने और तकनीकी प्रस्तावों में मदद कर रही है। टैंकों की डिलीवरी 2025 में होने की संभावना है। ओटोकार कई तरह के टैंक बनाता है, जिसमें अल्ताई भी शामिल है, जो तुर्की सेना का मुख्य युद्धक टैंक है, लेकिन यह लगभग 65 टन का है।

अल्ताई टैंक अपने भारीभरकम वजन के कारण बांग्लादेश की परिस्थितियों के लिए बहुत भारी है। ऐसे में संभावना है कि बांग्लादेश तुर्की की इस कंपनी से आर्मा टैंक खरीद सकता है, जिसका वजन 19 टन है। यह हल्का टैंक बांग्लादेश की गीली जमीन और दलदली इलाकों में आसानी से मूवमेंट कर सकता है। वजन में हल्का होने के कारण इसकी कीमत भी भारी मुख्य युद्धक टैंकों से कम होने की संभावना है, जो बांग्लादेश को एक भारी-भरकम रक्षा खर्च से बचा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments