केंद्रीय विद्यालय में हर वर्ष विभिन्न विषयों के शिक्षण के लिए शिक्षक (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी), गतिविधि शिक्षक (कला, संगीत, खेल, योग, आदि) और नॉन-टीचिंग के रिक्त पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती नये शैक्षणिक सत्र के लिए की जाती है। यह भर्ती सीधे सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय द्वारा विज्ञापन जारी करके और वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाती है। इस क्रम में नये शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए देश भर के निम्नलिखित केंद्रीय विद्यालयों में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार सम्बन्धित विद्यालय के लिंक से पदों के विवरण, योग्यता, भर्ती विज्ञापन के साथ-साथ अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली द्वारा विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, उनमें प्राइमरी टीचर (पीआरटी), विभिन्न विषयों में टीजीटी और पीजीटी, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, योग शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, आर्ट एवं क्राफ्ट शिक्षक, संगीत शिक्षक, बैंड मास्टर, डॉक्टर और नर्स के पद शामिल हैं।
देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक (TGT, PGT, PRT) पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
RELATED ARTICLES