Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखण्डप्रवासी सम्मेलन, उत्तराखंड में तरक्की के सफर में कई मील के पत्थर...

प्रवासी सम्मेलन, उत्तराखंड में तरक्की के सफर में कई मील के पत्थर स्थापित करेगाः महेंद्र भट्ट

देहरादून: भाजपा ने प्रवासी सम्मेलनों को लेकर सरकार के प्रयास को सराहनीय और रिवर्स पलायन की सफलता के लिए अहम बताया है। प्रवासियों में गांव गोद लेने का उत्साह बताता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंतराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पलायन राज्य के लिए बड़ी त्रासदी है। इसको लेकर पहले भी कोशिशें की गई, लेकिन विकास के अभाव में ये नकाफी साबित हुए। लेकिन विगत 8 वर्षों से भाजपा की राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में तरक्की के सफर में कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं।

विकास और विरासत के मोदी मूल मंत्र पर आज देवभूमि, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में नई शक्ल अख्तियार कर चुका है। राज्य में सड़क, रेल, हवाई मार्ग समेत तमाम आधारभूत संरचनाओं का मजबूत आधार स्थापित किया जा चुका है। आज प्रत्येक गांव तक सड़क और प्रत्येक घर में नल से जल पहुंच रहा है, कोई आशियाना नहीं जो बिजली से रोशन न हो, हर देवभूमिवासी के स्वास्थ्य की चिंता अटल आयुष्मान ने हर ली है। चारों धामों, मानसखंड मंदिर समूह समेत देवभूमि में स्थापित देवों के निवास दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर चमक रहे हैं। यही वजह है कि ढाई लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश उद्योगपति यहां करने वाले हैं। सरकार ने जहां 19 हजार से युवाओं को नौकरी दी, वहीं लाखों युवाओं से निजी उद्यमों में रोजगार और स्वरोजगार से अपने सफल भविष्य की नींव रख दी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम और भी कारण हैं जिन्होंने राज्य से पलायन की गति को कम किया है। मुख्यमंत्री धामी के राज्य की इस समस्या के निराकरण में गंभीरता और संवेदनशीलता से किए जा रहे प्रयास तारीफे काबिल हैं। जब कोरोना की महामारी आई तो उन्होंने इसे भी अवसर बनाते हुए रिवर्स पलायन को आंदोलन बनाकर आगे बढ़ाया। उनकी इसी दूरदर्शिता का नतीजा रहा कि बड़ी संख्या में युवा अपने गांवों में रहकर आजीविका देने की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे तमाम बदलाव को सरकार ने जनसहयोग से पहले प्रदेश और फिर विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों तक सफलता से पहुंचाया। जिसके क्रम में राज्य में और राज्य के बाहर उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका लाभ भी हमे मिला और दर्जनों गांव जिन्हें प्रवासियों ने गोद लिया आज विकास की नई ईबारत लिख रहे हैं। आज आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन की सफलता, हमारी पलायन की समस्या का उपचार करने में अवश्य प्रभावी साबित होगी। क्योंकि इसमें जिस तरह प्रवासी उत्तराखण्डियों ने बढ़चढ़ कर गांव गोद लेने के प्रति उत्साह दिखाया है उससे एक बात पूरी तरह साबित होती है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य, सही दिशा और पूर्ण सक्षमता से काम कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको मिलकर इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना है, लिहाजा प्रदेशवासियों के साथ प्रवासियों से इस तरह का सहयोग लिया जाना बेहद आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments