एक महिला से मकान बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए गए। महिला की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, नूर परवीन पत्नी नसीम निवासी डालनवाला नेमी रोड की शिकायत पर साजिद निवासी कारगी ग्रांट और जावेद, मेहमूद निवासी ब्राह्मणवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि, साजिद के साथ मकान खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट हुआ। जिसकी कीमत 11 लाख 50 हजार रुपये तय हुई। 16 अक्तूबर 2021 को पांच लाख रुपए नगद दिए गए थे। इसके बाद मकान का कब्जा ले लिया। जनवरी 2022 में मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए साजिद से संपर्क किया तो उसने और पैसों की मांग की।
इस दौरान मकान के कागजात चेक कराने पर पता चला की कागजात फर्जी है। नूर प्रवीन का कहना है कि, 29 जनवरी 22 को ब्राह्मणवाला स्थित मकान पर ताला लगाकर वह मां के घर गई थीं। 31 जनवरी को वापस लौटी तो देखा कि, ताले टूटे हुए थे। अंदर जाने की कोशिश करी तो घर के अंदर से महबूब नाम का व्यक्ति बाहर आया और सीधे गाली गलौज करने लगा कहा कि, उसने बड़े भाई साजिद से मकान अपने नाम करा लिया है। हाथापाई करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। बताया की पैसा मांगने पर धमकी दी जा रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
वाहन बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे
RELATED ARTICLES