Wednesday, October 22, 2025
Homeहादसानिरंजनपुर मंडी मे लगी भीषण आग, फल सब्जी समेत दुकानों का सामान...

निरंजनपुर मंडी मे लगी भीषण आग, फल सब्जी समेत दुकानों का सामान जलकर राख

देहरादून: दीपावली की रात्रि को देहरादून की निरंजनपुर मंडी में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे फल-सब्ज़ियों के ढेर और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया । बताया गया है कि आग करीब रात 9 बजे भड़क उठी और उसकी लपटों ने आसपास के स्टॉल तक को चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका।

प्रारंभिक जानकारी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आतिशबाज़ी की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा। राहत की बात यह रही कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल नुकसान का आंकलन लाखों रुपये बताया जा रहा है।

इस हादसे ने दीपोत्सव की खुशी के बीच स्थानीय व्यापारियों को चिंता में डाल दिया है। बताया गया कि निरंजनपुर मंडी देहरादून की सबसे व्यस्त सब्ज़ी मंडी है, जहां रोज़ाना हजारों किसान और व्यापारी अपनी उपज बेचने आते हैं। मंगलवार रात लगी इस आग से मंडी में अफरा-तफरी मच गई और व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments