Sunday, November 9, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशUP: दोस्ती, अफेयर और शक का खौफनाक अंजाम — जिगरी दोस्त ने...

UP: दोस्ती, अफेयर और शक का खौफनाक अंजाम — जिगरी दोस्त ने सेराज की हत्या की, आरोपी की पत्नी ने खोला पूरा राज

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश |
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में शनिवार सुबह हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने दोस्ती और शक की सीमाओं को धुंधला कर दिया। अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपने ही जिगरी दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी सेराज उर्फ मोछा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी अयास को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।


🔹 घटना का विवरण

शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे 40 वर्षीय सेराज अपने घर से काम पर निकल रहा था। घर से कुछ दूरी पर पहुंचते ही उसका दोस्त अयास पीछे से आया और धारदार हथियार से गर्दन, माथे और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर ही सेराज की मौत हो गई।

सेराज मूलरूप से फतेहपुर जिले के बिंदकी का रहने वाला था और अटाला की चमरौटी गली में पत्नी रूबी, दो बेटों और एक बेटी के साथ किराये पर रहता था। वह मालवाहक वाहन (मैजिक) चलाता था।

घटना की सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


🔹 हत्या की वजह — अवैध संबंधों का विवाद

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सेराज और आरोपी अयास की पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर तनाव चल रहा था। इसी शक में अयास ने शनिवार सुबह गुस्से में आकर सेराज की हत्या कर दी।

डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य ने बताया कि आरोपी अयास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है। मृतक के भाई मेराज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


🔹 आरोपी की पत्नी ने बताई पूरी कहानी

अयास की पत्नी ने बताया कि उसका पति और सेराज बहुत अच्छे दोस्त थे। सेराज आर्थिक रूप से उसकी मदद भी करता था। करीब दस दिन पहले अयास ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद उसने खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

थाने के दरोगा ने सेराज से कहा कि वह अयास को लेकर थाने आए। जब सेराज ने अयास को थाने चलने के लिए कहा, तो उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। इससे नाराज होकर उसने पत्नी की फिर पिटाई की और घर छोड़ दिया।

शनिवार सुबह अयास चाकू लेकर घर से निकला और कुछ ही देर बाद सेराज पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।


🔹 इलाके में सन्नाटा, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

वारदात के बाद अटाला की गलियों में सन्नाटा पसर गया। मृतक सेराज की पत्नी रूबी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।


🔸 निष्कर्ष:
दोस्ती, शक और अफेयर की उलझनों ने एक परिवार उजाड़ दिया। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली — और अब एक दोस्त की लाश है, दूसरा सलाखों के पीछे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments