Tuesday, November 11, 2025
HomeमनोरंजनGold Silver Price: सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल, सोना 1300 रुपये मजबूत,...

Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल, सोना 1300 रुपये मजबूत, चांदी 2460 रुपये चढ़ी

नई दिल्ली | सोमवार, 10 नवंबर
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, कमजोर डॉलर और अमेरिका की आर्थिक अनिश्चितता के चलते कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली।

🔹 सोना 1,300 रुपये बढ़कर ₹1,25,900 प्रति 10 ग्राम
सोमवार को 24 कैरेट सोना 1,300 रुपये की छलांग लगाते हुए ₹1,25,900 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की कमजोर आर्थिक स्थिति और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों के कारण निवेशक अब सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

🔹 चांदी ₹2,460 बढ़कर ₹1,55,760 प्रति किलो
चांदी की कीमत में भी जोरदार तेजी आई है। शुक्रवार को जहां यह ₹1,53,300 रुपये प्रति किलो थी, वहीं सोमवार को 2,460 रुपये की बढ़त के साथ ₹1,55,760 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। औद्योगिक मांग में सुधार और वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों ने चांदी के भाव को सहारा दिया है।

🌍 अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख
वैश्विक बाजार में हाजिर सोना करीब 2.08% बढ़कर 4,082.84 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, चांदी में 3.30% की उछाल दर्ज की गई और यह 49.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर में कमजोरी और अमेरिकी सरकार के दोबारा खुलने से बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।

🔸 विशेषज्ञों की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना सोने की कीमतों को मजबूती दे रही है। वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी आर्थिक संकेतों में सुधार से कीमती धातुओं के दामों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

📈 आगे क्या?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले दिनों में अमेरिका और भारत के महंगाई के आंकड़े सोने-चांदी की कीमतों पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। फिलहाल, निवेशकों की नजर वैश्विक बाजार की चाल और डॉलर इंडेक्स की दिशा पर टिकी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments