भरूच (गुजरात): गुजरात के भरूच जिले में बुधवार तड़के एक दवा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक फार्मास्यूटिकल यूनिट में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य घायल हो गए हैं। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह ढह गई और आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस किए गए।
भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि घटना बुधवार सुबह लगभग 2:30 बजे हुई। उन्होंने कहा, “फैक्ट्री के अंदर एक शक्तिशाली बॉयलर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। अधिकतर श्रमिक किसी तरह जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दो मजदूर मलबे में फंस गए, जिनकी मौत हो गई।”
दमकल और पुलिस की टीम ने संभाला मोर्चा
विस्फोट की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को घेर लिया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने बताया कि घायल मजदूरों की हालत स्थिर है।
मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी
घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य अब भी जारी है। कुछ श्रमिकों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता है और संभवतः मलबे के नीचे दबा हुआ है। पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हर कोण से जांच की जा रही है।
फैक्ट्री की लाइसेंस और सुरक्षा जांच शुरू
जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय (DISH) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और यह जांच की जा रही है कि फैक्ट्री के पास सभी जरूरी लाइसेंस, सुरक्षा उपकरण और मानक पूरे किए गए थे या नहीं।
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट बॉयलर में अत्यधिक दबाव बढ़ने के कारण हुआ। पूरी घटना की विस्तृत जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।”
सरकार ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा संभव
राज्य सरकार ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। सूत्रों के अनुसार, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजे और घायलों को नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जा सकती है।
यह हादसा गुजरात के औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा मानकों और निगरानी प्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करता है।