Thursday, November 13, 2025
HomeकरिअरDeepti Sharma: विश्व कप विजेता दीप्ति शर्मा का आज आगरा में होगा...

Deepti Sharma: विश्व कप विजेता दीप्ति शर्मा का आज आगरा में होगा शाही स्वागत, रोड शो में झलकेगा देशभक्ति का जज्बा

आगरा में आज दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, रोड शो और सम्मान समारोह को लेकर उत्सव का माहौल

आगरा — भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता खिलाड़ी दीप्ति शर्मा आज अपने गृह नगर आगरा लौट रही हैं। उनके स्वागत के लिए शहर में भव्य रोड शो और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूरा शहर उत्सव के रंग में रंग चुका है। प्रशासन और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर दी गई है।


भव्य रोड शो के लिए तैयार आगरा

डीसीए अध्यक्ष और यूपीसीए एपेक्स काउंसिल सदस्य सुनील जोशन ने बताया कि दीप्ति शर्मा का रोड शो दोपहर 12 बजे होटल भावना क्लार्क्स इन से शुरू होगा और स्टार नेक्स्ट अकादमी पर समाप्त होगा। कार्यक्रम की शुरुआत घंटा बजाकर की जाएगी।
मार्ग में जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां स्कूल-कॉलेज के छात्र, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहेंगे। पूरा मार्ग देशभक्ति गीतों, बैंड-बाजों और झंडों से सजेगा।

डीसीए और ट्रैफिक पुलिस ने 10 किलोमीटर लंबे रूट की रिहर्सल बुधवार को पूरी कर ली। सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए तीन पुलिस जिप्सियां, 20 चीता बाइकें और 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


शहर में सजी देशभक्ति की तस्वीर

शहर के हर चौराहे पर दीप्ति शर्मा के स्वागत में लगाए गए तीन सौ से अधिक बैनर और होर्डिंग्स चमक रहे हैं।
अवधपुरी कॉलोनी, जहां दीप्ति का घर है, वहां लाइटों और रंगीन झंडों से सजावट की गई है। महिलाएं आरती और तिलक के साथ दीप्ति का पारंपरिक स्वागत करेंगीं।
डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन ने कहा —

“दीप्ति शर्मा आगरा की गौरव हैं। उन्होंने विश्व स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। पूरा शहर अपनी बेटी का स्वागत करने को आतुर है।”


खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह

डीसीए के उपाध्यक्ष राजेश सहगल और यूपीसीए सदस्य अनीस राजपूत ने बताया कि दीप्ति के स्वागत को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है।

“यह सिर्फ दीप्ति शर्मा का नहीं, बल्कि पूरे आगरा का सम्मान है,”
उन्होंने कहा।


पुलिस विभाग भी करेगा सम्मान

डीसीए कार्यक्रम के बाद शाम को पुलिस लाइन में पुलिस विभाग की ओर से सम्मान समारोह होगा।
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने कहा —

“दीप्ति न केवल भारतीय क्रिकेट की शेरनी हैं, बल्कि आगरा पुलिस की भी शान हैं। विभाग को गर्व है कि उनकी एक अधिकारी ने देश का नाम ऊंचा किया है।”
समारोह में दीप्ति को स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा।


खेल संगठनों को भेजा गया न्योता

डीसीए ने आगरा के सभी खेल संघों और संस्थानों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है।
संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर और सदस्य अनीस राजपूत ने कहा कि यह क्षण पूरा आगरा हमेशा याद रखेगा


आगरा के बाद लखनऊ में होगा सम्मान

आगरा प्रवास पूरा करने के बाद दीप्ति शर्मा लखनऊ जाएंगी, जहां डीजीपी राजीव कृष्ण उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments