Haq Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी ‘हक’, दसवें दिन भी कमाई में गिरावट
इमरान हाशमी और यामी गौतम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हक’ अपनी रिलीज के दस दिनों बाद भी दर्शकों पर खास असर छोड़ने में नाकाम साबित हो रही है। कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित यह फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी चल रही थी और अब दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में और गिरावट दर्ज की गई है।
10वें दिन का कलेक्शन बेहद कम
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की औसत ओपनिंग की थी। लेकिन इसके बाद कमाई में तेजी से गिरावट आती चली गई।
दूसरे शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन घटकर 65 लाख रुपये रह गया।
दसवें दिन यानी रविवार को भी फिल्म कोई खास उछाल नहीं दिखा सकी और केवल 98 लाख रुपये ही कमा पाई।
कुल कलेक्शन निराशाजनक, बजट से काफी दूर
रिलीज के 10 दिनों में ‘हक’ अभी तक कुल 16.73 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है।
जबकि फिल्म का अनुमानित बजट 25–30 करोड़ रुपये के आसपास बताया गया है। ऐसे में ‘हक’ अपने खर्च की भरपाई से भी काफी पीछे चल रही है।
फिल्म के गंभीर विषय, सीमित दर्शक वर्ग और कमजोर वर्ड-ऑफ-माउथ का सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर पड़ा है।
दे दे प्यार दे 2 से मिल रही जोरदार टक्कर
बाजार में पहले से ही अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ अच्छी पकड़ बनाए हुए है।
यह बड़े पैमाने पर दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है, जिससे ‘हक’ के लिए प्रतिस्पर्धा और कठिन हो गई है।
कंटेंट के दम पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही ‘हक’ को बड़े स्टार की फिल्म के सामने टिकने में मुश्किलें आ रही हैं।
शाह बानो केस पर आधारित कहानी
‘हक’ की कहानी देश के चर्चित शाह बानो केस पर आधारित है, जिसने अपने समय में राष्ट्रीय बहस को जन्म दिया था।
इस संवेदनशील मुद्दे को निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने कोर्टरूम ड्रामा के रूप में पेश किया है।
इमरान हाशमी और यामी गौतम ने अपने किरदारों को प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया है, लेकिन
धीमी कहानी, भारी पटकथा और कम भावनात्मक जुड़ाव की वजह से फिल्म बड़े स्तर पर दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई।